देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सूबे के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। सहकारी बैंकों में कुल 177 पदों पर भर्ती जल्द होने वाली है। इस भर्ती को भारत सरकार के उपक्रम, आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) के माध्यम से पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि भर्ती के लिए मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही विभागीय अधिकारी भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे। भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।
भर्ती में ये पद शामिल हैं:
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक (वर्ग-1): 8 पद
कनिष्ठ शाखा प्रबंधक (वर्ग-2): 65 पद
लिपिक/कैशियर (वर्ग-3): 104 पद
डॉ. रावत ने बताया कि आईबीपीएस के माध्यम से दो बार पहले भी भर्ती सफलतापूर्वक हो चुकी है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सहकारी बैंकों की भर्ती के लिए आईबीपीएस को चुना है ताकि भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी और न्यायसंगत हो।
इस भर्ती का मकसद सहकारी बैंकों में खाली पदों को भरना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और जल्द विज्ञापन जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
