सिंगरौली: किस्मत का साथ हो तो इंसान किसी भी सूरत में पीछे नहीं हो सकता। किस्मत के साथ होने पर तो आदमी मिट्टी को भी सोना बना सकता है। खैर, ये तो कहावत है मगर ये कहावतें एक बार फिर सिद्ध हो गई हैं। केवल 49 रुपए के बदले एक गेस्ट शिक्षक ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। यह ड्रीम 11 एप से ही संभव हुआ है।
बता दें कि शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल धनगढ़ में तैनात अतिथि शिक्षक रामेश्वर की लौटरी लग गई है। हाल में गाब्बा में खेले गेए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वार्म अप गेम, वर्ल्ड कप) में टीम बनाने के बाद लीग में पहला स्थान हासिल किया। अब मनोरंजन टैक्स काटने के बाद उनके खाते में पूरे 70 लाख रुपए मिलेंगे। एक करोड़ रुपए जीतकर रामेश्वर गदगद हैं।
रामेश्वर ने 49 रुपए प्रति टीम के हिसाब से नौ टीम बनाई, जिसमें से उनके द्वारा बनाई गई एक टीम को पहले स्थान के लिए चुना गया। रामेश्वर का परिवार जैसे तैसे अपना भरण-पोषण करता था। पिता किसान, एक भाई चौकीदार और एक भाई सिलाई का काम करते हुए अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं।