Uttarakhand News

उत्तराखंड:स्कूलों के खुलने को लेकर गाइडलाइन जारी, जिलाधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी


देहरादून: राज्य में स्कूल कैसे खुलेंगे… कौन कौन से नियमों का पालन किया जाएगा… इसकों लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है।  मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा गाइडलाइन जारी की गई जिसमें बताया गया है कि 8 फरवरी 2021 से क्लास 6 से 11वीं तक भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू होगी। बता दें कि सरकार की ओर से हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों की पढ़ाई भौतिक रूप से शुरू करने को लेकर आदेश अक्टूबर में दे दिया था लेकिन अन्य क्लासेंज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जो अब खत्म हो गई है। हालांकि स्कूलों को कोरोना के बचाव हेतु नियमों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: पापा ने डांटा तो फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: भीमताल में बड़ा हादसा, पैराग्लाइडिंग टेक-ऑफ के दौरान टूटे युवक के हाथ-पैर, हालत गंभीर

इस बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में प्रत्येक जिले के डीएम की अहम भूमिका रही है। स्कूलों के खुलने के बाद उनसे एक बार फिर उम्मीदे हैं कि अपने जनपदों में एक बार फिर स्थिति को कंट्रोल में रखेंगे। स्कूलों में सभी नियमों का पालन हो रहा है वह इस पर नजर बनाए रखेंगे। वहीं विद्यालय में विद्यालय द्वारा नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएंगे।स्कूलों में मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सख्ती से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद फौजी ने तोड़ा शादी का वादा, हल्द्वानी पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज को WHO ने दी परमिशन, अब होगी रूबेला की जांच

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: किसानों को रजिस्ट्रेशन के बाद दिए जाएंगे किसान कार्ड, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

यह भी पढ़ें: एक्टिव हुए मेयर ने तीन दिन में हल्द्वानी को दिए 80 लाख के तोहफे, दीनदयाल पार्क को मिले साढ़े 14 लाख

To Top