Uttarakhand News

नैनीताल के जंगलों में भटके गुजरात से आए पर्यटक, पुलिस ने खोज निकाला


हल्द्वानी: सरोवर नगरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। सैलानी अनेकों पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं। रविवार को गुजराती सैलानी चाइना पीक को जाते वक्त जंगल में ही अपना रास्ता भटक गए। जिसके बाद उन्हें 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद लेनी पड़ी। बाद में पुलिस की बदौलत ही उन्हें खोज कर सड़क पर वापिस लाया जा सका।

पुलिस के मुताबिक गुजरात के रहने वाले मितेश कुमार अपने बेटे ओम और बाकी परिवार के साथ नैनीताल आए हुए थे। रविवार को उन्होंने चाइना पीक घूमने का प्लान बनाया। अब वे जैसे ही रास्ते में पड़ने वाले जंगल पहुंचे, रास्ता भटक गए। गलत रास्ते के कारण वे लक्ष्य की बजाय खाई तक पहुंच गए। जिसके बाद परिजन घबरा भी गए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया,बुखार व फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की इन सात सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 12 करोड़ रुपये

इसके बाद उन्होंने घबराहट में फोन निकाला और इमरजेंसी नंबर यानी 112 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी। जानकारी होते ही चीता कांस्टेबल ललित कांडपाल और देवेन्द्र मेहता पर्यटकों की मदद के लिए जंगल पहुंचे। लगभग एक घंटे के मशक्कत के बाद सैलानियों का पता चला। इसके बाद दोनों पुलिस जवानों सवार तीनों पर्यटकों को सुरक्षित सड़क तक लाया गया।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए,हल्द्वानी में भर्ती

यह भी पढ़ें: कुमाऊं के युवाओं के लिए सेना में जाने का मौका, भर्ती रैली में शामिल होने के लिए करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड, पिछले दिन हुआ था दोस्त से फोन पर विवाद

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड के ऋषभ बने धोनी:इसे स्टंप पर रखो,वह हिट करेगा,अश्विन को मिला विकेट

To Top