Nainital-Haldwani News

मेहनत पर फिरा पानी,कोरोना केस मिलने से ग्रीन जोन में आते-आते रह गया नैनीताल


मेहनत पर फिरा पानी,कोरोना केस मिलने से ग्रीन जोन में आते-आते रह गया नैनीताल

हल्द्वानीः राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। प्रवासियों के वापसी के बाद कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। कोरोना पॉजिटिव का एक और नया मामला सामने आने से नैनीताल जिले का ग्रीन जोन में आने का सपना एक बार फिर से चकनाचूर हो गया है।

बता दें कि हल्द्वानी में अप्रैल के पहले हफ्ते में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। 24 अप्रैल को आइसोलेशन में रखे गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके चलते कोरोना मरीजों की संख्या 10 हो गई थी। उसके बाद से एक भी पॉजिटिव केस सामने नही आया था। लोगों में कोरोना का डर भी है,लेकिन खुशी भी थी की कोरोना को कोई भी केस सामने नही आया है। लेकिन मंगलवार को एक युवती कोरोना संक्रमित मिली। कोरोना पॉजिटिव निकली युवती हल्द्वानी की रहने वाली है और वह गुरुग्राम से लौटी थी। अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 69 पहुंच गया है। युवती की उम्र 23 साल बताई जा रही है। एसटीएच हल्द्वानी को वायरोलाजी लैब ने उसके सेंपल की जांच की थी।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना संक्रमित निकली युवती के दो भाई समेत परिवार के पांच लोगों को पुलिस ने बाघजाला केंद्र में क्वारंटीन किया है। वहीं पुलिस अभी 20 अन्य लोगों की तलाश कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि जब युवती बस से उतरी थी तो उसे लेने के परिवारवाले आए थे। सीओ शांतनु पाराशर और मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने युवती के परिवारवालों से इस मामले में पुछताछ की। जिले के लोगों खुश थे कि कोरोना को कोई भी मामले सामने नही आया है तो जिला ग्रीन जोन में आ जाएगा,लेकिन युवती के कोरोना पॉजिटिव आ जाने से लोगों को कुछ और समय तक ग्रीन जोन के होने का इंतजार करना होगा। वहीं लोगों को ध्यान भी रखना होगा कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। अपने आप को और अपने परिवारवालों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें।

To Top