Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने बैरक में किया SUICIDE

हल्द्वानी भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने बैरक में किया SUICIDE

हल्द्वानी: इस वक्त की बड़ी खबर पुलिस महकमे से आ रही है। हल्द्वानी में एक पुलिसकर्मी ने सुसाइड किया है। भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात जवान ने सुबह मंडी पुलिस चौकी के बैरक में खुद को फांसी लगा ली। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार सोमेश्वर निवासी 52 वर्षीय दिलीप सिंह बोरा 1989 में पुलिस में भर्ती हुआ था। बीती 11 जुलाई को उसका ट्रांसफर बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था। मगर इसके बाद से ही वह करीब नौ दिन गायब रहा।

Join-WhatsApp-Group

फिर अधिकारियों ने जब जवान का ट्रांसफर भोटिया पड़ाव चौकी में किया तो वह ज्वाइनिंग के बाद 12 दिन के अवकाश पर चला गया था। मेडिकल पुलिस चौकी परिसर में बनी पुलिस बैरक में रहने वाले दिलीप ने गुरुवार को सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में युवाओं की बल्ले बल्ले, विभिन्न विभागों के इन 1500 पदों पर होंगी भर्तियां

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के पत्रकारों का होगा दिल्ली में सम्मान,डिजिटल मीडिया में बनाई पहचान

बताया जा रहा है कि सुबह वह कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली सी रस्सी के सहारे झूल गया। लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। हालांकि जब तक दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते तब तक देर हो चूकी थी। दिलीप ने प्राण त्याग दिए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दिलीप बोरा के परिवार को सूचना दे दी गई है। बता दें कि मृतक के दो बेटे हैं। परिवार सोमेश्वर से हल्द्वानी आने के लिए निकल पड़ा है। फिलहाल पुलिस शव को सुरक्षित रखकर परिजनों का इंतजार कर रही है। सुसाइड के कारणों को जानने के लिए जांच भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: काठगोदाम:निर्मला स्कूल के पास नहर में मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एक मैसेज के वजह से हुई पर्यटक दीक्षा मिश्रा की हत्या, कबाड़ी इमरान ने बताई सच्चाई

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दूर होगी टेंशन, पेट्रोल पंप में लगाए जाएंगे चार्जिंग प्वॉइंट

यह भी पढ़ें: एक्शन में पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान, लापरवाही मिलने पर अधिकारियों का वेतन रोका

To Top