हल्द्वानी: जेल की दुनिया वैसी भी नहीं होती जैसी पुरानी फिल्मों में दिखाई जाती है। जेल में भी कैदियों को मुलभूत सुविधाएं दी जाती हैं। हल्द्वानी जेल प्रशासन भी नई नई योजनाएं लागू कर रहा है। इसी कड़ी में 700 कैदियों के लिए महीने की लिमिट वाले स्मार्ट शॉपिंग कार्ड बनाए जा रहे हैं।
जेल प्रशासन की मानें तो पहले चरण में कुछ कैदियों के लिए ये सुविधा शुरू हो रही है। बाद में इसे अन्य कैदियों के लिए भी शुरू किया जाएगा। कैदियों की लाइफ स्टाइल को सुधारने के लिए उन्हें अपने घरवालों की जरूरत पड़ेगी।
दरअसल उपकारागार में कैदी इन स्मार्ट कार्ड की मदद से कैंटीन से कुछ भी सामान जैसे बिस्कुट, नमकीन आदि खाने की चीजें अथवा अंडर गारमेंट समेत टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन, तेल आदि की खरीद कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: रानीबाग पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद,डायवर्जन ने निकाले यात्रियों के पसीने
यह भी पढ़ें: आमा-बूबू को जरूर बताना, कोई परेशानी हो तो 14567 नंबर पर कॉल करना
उपकारागार हल्द्वानी के अधीक्षक एसके सुखीजा के मुताबिक जेल के अंदर कैदियों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्मार्ट कार्ड से शॉपिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें कई वस्तुओं पर छूट का लाभ भी दिया जाएगा। हर महीने कैदी 4500 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं। जिसके लिए घर वाले उनके बैंक खाते में पैसे जमा कर देंगे।
जेल अधीक्षक, हल्द्वानी एसके सुखीजा के अनुसार पहले चरण में 700 कैदियों के लिए शॉपिंग कार्ड बनाए जा रहे हैं। शीघ्र ही अन्य कैदियों के लिए भी कार्ड बनाएं जाएंगे। जेल प्रशासन कैदियों को कुछ बेहतर सुविधाएं देने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: सोच हिंदी लेकिन पढ़ाई अंग्रेजी में… स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठी रामनगर GGIC की छात्राएं
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से लौटे दून के नितेश, तालिबानियों को 45 लाख रुपए देकर बची जान
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महिला को जबड़े से खींच कर ले गया गुलदार,ननद ने बिना डरे ऐसे बचाई भाभी की जान