Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: नशे में धुत छात्रा नाली में कूदी, मदद करने वालों को दी भद्दी-भद्दी गाली


हल्द्वानी: शहर की युवा को नशे के श्राप से दूर करने के लिए नैनीताल पुलिस जागरूक अभियान चला रही है। कई स्कूलों व कॉलेजों में कार्यशाली का भी आयोजन किया जाता है। छात्रों को बताया जाता है नशा उनके जीवन व भविष्य को केवल अंधकार में लेकर ही जाएगा लेकिन फिर भी हालात कुछ और ही तस्वीर बयां कर रहे हैं। एक मामला रामपुर रोड स्थित रामबाग कलोनी के पास देखने को मिला।

सीएमटी कलोनी निवासी छात्रा एसकेएम स्कूल के पास नहर में बह रही नहर में कूद गई। उस दौरान नहर में काफी ज्यादा पानी था। पास से गुजर रही युवतियों ने छात्रा को नहर में गिरा देखा तो उसे बाहर निकाला। छात्रा के मुंह शराब की बंदबू आ रही थी। इस बीच वो मदद करने वाली युवतियों को धन्यवाद करने के बजाए गाली देने लगी।

Join-WhatsApp-Group

कुछ ही देर में कलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए और नहर के पास भीड़ जमा हो गई। इसे देख छात्रा मौके से भाग गई लेकिन लोगों ने उसे पकड़ उसे वाहन चैकिंग कर रही पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद भी छात्रा मरने की इच्छा जाहिर कर रही थी और पुलिसकर्मी को भी गालियां दे रही थी। पास के लोनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा नशे में थी और उसने नहर में आत्महत्या के इरादे में नहर में छलांग लगाई थी। उसे प्रश्न पूछे जाने पर वो मरने की बात कह रही थी।

To Top