हल्द्वानी: शहर में चिकित्सा संबंधी लापरवाही से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बनभूलपुरा के एक व्यक्ति ने नर्सिंग होम के चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर द्वारा उसकी 6 साल की बेटी का गलत ऑपरेशन किया गया। इतना ही नहीं जब वह डॉक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो उसे वहां से डरा धमका कर भगा दिया गया।
मामला बनभूलपुरा के इंदिरा नगर निवासी जावेद के साथ घटित हुआ है। दरअसल जावेद 21 दिसंबर की रात को अपनी 6 साल की बेटी मदीहा के पेट में दर्द होने पर 22 दिसंबर को बेटी को लेकर एसडीएम कोर्ट के पास स्थित एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। जहां अल्ट्रासाउंड और पुरानी रिपोर्ट देख डॉक्टर ने बताया कि हर्निया की दिक्कत है। डॉक्टर ने कहा था कि बच्ची का ऑपरेशन करना होगा।
बता दें कि यह सारी बातें पुलिस को सौंपी तहरीर में बताई गई हैं। अब डॉक्टर के कहने के बाद 23 दिसंबर को ऑपरेशन हुआ भी। उसके बाद रूटीन की तरह अगले दिन लड़की को डिस्चार्ज कर दिया गया। मगर जब बेटी घर पहुंची तो उसको दोबारा दर्द होना शुरु हो गया। जब व्यक्ति अपनी बेटी को दोबारा नर्सिंग होम लेकर पहुंचा तो चिकित्सक और स्टाफ ने उसे बताया कि जिस तरह ऑपरेशन होना था उसी तरह हुआ है। डॉक्टर ने यह भी कहा कि बाईं तरफ हर्निया की दिक्कत थी और ऑपरेशन भी बाईं तरफ ही हुआ है।
लेकिन बेटी को जब घर लाए तो 2 जनवरी को दोबारा शिकायत होने लगी। दर्द बढ़ता चला गया। इसके बाद व्यक्ति अपनी पत्नी संग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचा। तहरीर में यह भी बताया गया है कि उसने ऑपरेशन से पहले एक अन्य जगह अल्ट्रासाउंड कराया था। जब अल्ट्रासाउंड देखा गया तो पता चला कि हर्निया बाईं तरफ था लेकिन चिकित्सक ने दाईं तरफ का ऑपरेशन कर दिया। जिसके कारण दिक्कतें आर बढ़ गईं। इसके अलावा आरोप यह भी है कि नर्सिंग होम के स्टाफ और चिकित्सक ने उसे धमकाया भी है। जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: पंतनगर से दिल्ली के लिए फ्लाइट का संचालन एक फरवरी से शुरू होगा, Timing देखें