Uttarakhand News

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की दरियादिली, दिवंगत पत्रकार शिवा मौर्या के परिवार को आर्थिक मदद


हल्द्वानी: राजनीति की पिच पर राजनेताओं को कई बार आलोचना का सामना करना पड़ता है। कई बार उनके द्वारा किया गया कार्य को राजनीति के नजरिए से देखा जाता है लेकिन अगर ऐसा कार्य किसी के परिवार को खड़ा होना का साहस देता है तो ऐसी राजनीति होनी चाहिए। मदद करने की बात हर कोई करता है लेकिन जब मौका आता है तो लोग उससे भागने की कोशिश करते हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश शनिवार को दिवंगत पत्रकार शिवा मौर्या के आवास पर पहुंचे। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की। उन्होंने पत्रकार शिवा मौर्या के परिवार को आश्वासन दिया वह इस दुख की घड़ी में उनके  साथ हैं।

बता दें कि पत्रकार शिवा मौर्या (20 साल) की 3 मई की रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। उनके पिता का निधन काफी साल पहले हो गया था, मां तुलसी ने अपने बच्चों को लोगों के घर पर काम करके पढ़ाया। शिवा के बड़े भाई दिव्यांग हैं।

Join-WhatsApp-Group

इस दुख की घड़ी में हल्द्वानी के पत्रकारों ने अपने साथी शिवा के की सहायता के लिए बेड़ा उठाया। शहर के पत्रकारों ने #Helpforshiva सोशल मीडिया में शिवा मौर्या के परिवार की आर्थिक मदद के लिए मुहिम चलाई। इस मुहिम के तहत दिवंगत पत्रकार शिवा मौर्या की मां का बैंक अकाउंट नंबर दिया गया है। पत्रकारों ने लोगों से विनती की है कि वो अपने विवेक से शिवा के परिवार की मदद करें। उनका थोड़ा सा सहयोग परिवार को राहत देगा।

तुलसी पत्नी कुंवर सेन मौर्य
बैंक का नाम- बैंक ऑफ बडौदा
A/C-09670100019082
IFSC Code- BARB0HALDWA (Fifth Character is Zero)

इसके साथ ही दिवंगत पत्रकार शिवा के परिवार की मदद के लिए वरिष्ठ पत्रकार विपिन चन्द्रा के फोन नं.- 7983355450 पर संपर्क किया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एक बार फिर अपने कार्य से दिखाया कि  उनकी राजनीति में जनता के दुख और सुख दोनों के लिए जगह है। उन्होंने इससे पहले देहरादून में जीएसटी और नोटबंदी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले ट्रांस्पोर्टर प्रकाश पांडे के परिवार को 9 लाख रुपए की आर्थिक मदद की थी।

 

 

 

To Top