हल्द्वानी: शहरवासियों को जल्द ही एक बदलाव देखने को मिलेगा। बदलाव नाम का, एक ऐसी जगह का नामकरण होने जा रहा है जहां से शायद ही आपके कदम ना गुज़रे हों। अगर आप हल्द्वानी की मार्केट की तरफ कभी भी आए हैं तो आपने यहां ओके होटल चौराहे को तो देखा ही होगा। जी, अब इस ओके होटल चौराहे को आप एक नए नाम से पहचानोगे।
दरअसल अब ओके होटल चौराहे का नाम गुरु गोबिंद सिंघ जी चौक होगा। बुधवार यानी आज इसका नामकरण भी हो जाएगा वो भी विधिवत तौर तरीकों से। आपको बताते चलें कि पिछले साल ही सिख समुदाय ने इस मामले में नगर निगम प्रशासन से निवेदन किया था।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की तबीयत में आएगा सुधार, विभाग ने निर्माण के लिए धनराशि जारी की
अब बोर्ड बैठक के करीबन तीन महीने बाद नगर निगम द्वारा ओके होटल चौराहे के नाम का नवीनीकरण करने का फैसला लिया गया है। अब इस चौराहे का नाम गुरु गोबिंद सिंघ जी चौक रखा जाएगा। बुधवार को ही सिख समुदाय के लोग इस चौक के नए नाम के साथ इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे।
नगर आयुक्त चंद्र सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार इसका उद्घाटन मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को करना था। लेकिन चूंकि मेयर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे, इसीलिए वह इसका उद्घाटन नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया