Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: चाय लेकर कमरे में पहुंची मां और फांसी पर लटका दिखा किसान बेटा, मचा हड़कंप


हल्द्वानी: सहनशीलता जो कभी एक भाव हुआ करती थी, अब सिर्फ एक शब्द बन कर रह गई है। आजकल के दौर में यह बात स्पष्ट हो गई है। मामूली से विवाद को लेकर लोग अपनी ज़िंदगी को खत्म कर रहे हैं। ना सिर्फ युवा बल्कि बड़े समझदार लोग भी इस तरह के कदम उठा रहे हैं। वाकई कलियुग में सहनशीलता जैसी कोई चीज़ ही नहीं रही।

इधर हल्द्वानी से सटे गौलापार क्षेत्र से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। जिसे विवाद की उपज माना जा रहा है। यहां किसान ने अपने घर में ही पंखे पर फंदा बनाकर, उस पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: चंपावत का बेटा मायानगरी में छाया, बॉलीवुड दिग्गज जितेंद्र बोले कैसे कर लेते हो ये सब…

यह भी पढ़ें: देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस हादसा,कोच अशोक ने ऐसे बचाई सभी लोगों की जान

एसओ चोरगलिया संजय जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक गौलापार क्षेत्र के तारानवाड़ निवासी 38 वर्षीय रमेश चंद्र किसान थे। वह किसानी के साथ साथ खनन का काम भी करते थे। हुआ यूं कि शनिवार की रात उनका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

सुबह जब रमेश चंद्र की मां अपने बेटे के कमरे में चाय लेकर पहुंची तो उन्हें ज़िंदगी का सबसे दुखद मंजर देखने को मिला। एक मां ने अपने बेटे के शव को पंखे पर लटके फंदे पर झूलता हुआ देखा। इसके बाद तो कोहराम मच गया। परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

इधर, सूचना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। एसओ चोरगलिया संजय जोशी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:COVID वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित निकला अस्पताल का गार्ड

यह भी पढ़ें: अब मसूरी के इस क्षेत्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन,कोरोना वायरस बढ़ा रहा है सिर दर्द

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:700 लोगों को राहत देगा सीएम रावत का फैसला, लॉकडाउन में हुई थी चूक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अक्षज को गेंदबाजी सिखाएंगे जॉन बुकानन,ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं दो विश्वकप

To Top