हल्द्वानी: होली पर रोडवेज बसों और ट्रेनों में हमेशा ही भार बढ़ जाता है। भारी मात्रा में यात्री सवारी करते हैं। जो लोग बाहर रहते हैं, वे वापस शहर आने के लिए यात्रा करते हैं। तो कुछ लोग बाहर घूमने जाने के लिए प्लान बनाते हैं। इसलिए इस बार रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक प्लान बनाया है। एक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का प्लान।
भारतीय रेलवे ने हल्द्वानी और स्थानीय निवासियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस रूट का संचालन दिल्ली रूट पर किया जाएगा। इसके पीछे की खास वजह यत्रियों की संख्या रही। पूजा स्पेशल नाम से चलने वाली यह ट्रेन फिलहाल तो एक ही महीने के लिए चलाई जाएगी। अब चूंकि यह ट्रेन चलने से बाकी ट्रेनों पर से दबाव कम होगा, इसलिए यात्रियों को भी आराम रहेगा।
यह भी पढ़ें: टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट को बधाई…देश के टॉप कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुई
रेलवे प्रशासन के अनुसार यह रहेगी पूजा स्पेशल ट्रेन की समयावली :-
काठगोदाम रेलवे स्टेशन (रवानगी) – सुबह 9:05 बजे
लालकुआं – सुबह 9:22 बजे
रुद्रपुर – सुबह 9:59 बजे
बिलासपुर – सुबह 10.20 बजे
अमरोहा – दोपहर 12:54 बजे
दिल्ली जंक्शन (आगमन) – शाम 3:25 बजे
नोट :- इसके बाद यही ट्रेन नई दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलकर रात 10:45 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
देखा जाए तो इस ट्रेन से यात्रियों को काफी फायदा होगा। मौजूदा समय में काठगोदाम से दिल्ली के लिए दो ट्रेनें चल रही हैं। एक रानीखेत एक्सप्रेस और दूसरी शताब्दी। ऐसे में पूजा ट्रेन के संचालन से यात्रियों की भीड़ तो बंटेगी ही। जिससे ट्रेन खचाखच नहीं भरी रहेगी। जो कि कोरोना के टाइम में बहुत अहम बात है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे में इतिहास रचने से चूके
यह भी पढ़ें: बधाई…देश के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में नैनीताल SSP प्रीति प्रियदर्शनी को मिली जगह
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: डिग्री कॉलेज के पास पेड़ से लटका मिला शव, तीन साल से परेशान चल रहा था युवक