Dehradun News

उत्तराखंड कोरोना वायरस, शुक्रवार को भी राहत नही,पिछले तीन दिन में 500 से ज्यादा केस मिले

उत्तराखंड कोरोना वायरस, शुक्रवार को भी राहत नही,पिछले तीन दिन में 500 से ज्यादा केस मिले

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जो आंकड़े 50 से नीचे रह रहे थे वह अब 150 से अधिक हो चले हैं। लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आंकड़े 150 से ज्यादा रहे हैं। बुधवार को 200, गुरुवार को 192 और शुक्रवार को 186 नए संक्रमित मिले। वहीं 161 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। एक मौत का मामला देहरादून से सामने आया है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 1162 हैं। कुल संख्या 99258 हो गई है जिसमें से 94916 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के चलते 1708 की मौत हो गई है। शुक्रवार को अल्मोड़ा 5, बागेश्वर 1, चमोली 4, चंपावत 0,देहरादून 65, हरिद्वार 58,नैनीताल 14, पौड़ी 5, पिथौरागढ़ 0, रुद्रप्रयाग तीन, टिहरी 18, ऊधमसिंह नगर 7 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में रिकवरी दर 95.63 प्रतिशत चल रही है।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं मंडल में हुए 12 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर, एक क्लिक पर देखे सभी नाम

यह भी पढ़ें: कुमाऊं की अनामिका सागर को बधाई… भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: CM तीरथ सिंह रावत के बाद पूर्व सीएम को भी हुआ कोरोना,परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत, बदला था पूर्व सीएम का फैसला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना वायरस की नई SOP जारी,जुर्माने और कंटेनमेंट जोन की होगी वापसी

यह भी पढ़ें: उपचुनाव:कोरोना ने बदला उत्तराखंड का इतिहास,सल्ट में ग्लव्स पहनकर दिया जाएगा मतदान

To Top
Ad