Sports News

उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे में इतिहास रचने से चूके

हल्द्वानी: टेस्ट क्रिकेट में कमाल करने के बाद उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने अपना जलवा वनडे में भी दिखाना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पंत ने शानदार 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने मात्र 40 गेंदों का सामना किया। उनकी इस पारी में 7 छक्के और तीन चौके शामिल रहे। जिस लय में पंत दिख रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत के लिए 52 गेदों में शतक विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013-2014 में बनाया था।

वहीं टेस्ट वनडे में पंत के बल्ले से यह दूसरे शतक है। वहीं उन्होंने साल 2019 दिसंबर के बाद वनडे में फिफ्टी जमाई है। वनडे में पंत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहली फिफ्टी जड़ी थी। वनडे में पंत का फॉर्म अच्छा नहीं था और इसी के वजह से उन्हें अधिक खेलने का मौका नही मिला। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें सीमित ओवरों में टीम का सदस्य ही नहीं बनाया गया लेकिन रुड़की के इस युवा की तैयारी कुछ और ही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की और पंत सीरीज़ के सबसे बड़े हीरो रहे। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की सीरीज़ वीन में भी बड़ा योगदान दिया। भारत ने घरेलू सीरीज़ को 3-1 से अपने नाम किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं मंडल में हुए 12 इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर, एक क्लिक पर देखे सभी नाम

यह भी पढ़ें: कुमाऊं की अनामिका सागर को बधाई… भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: CM तीरथ सिंह रावत के बाद पूर्व सीएम को भी हुआ कोरोना,परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत, बदला था पूर्व सीएम का फैसला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना वायरस की नई SOP जारी,जुर्माने और कंटेनमेंट जोन की होगी वापसी

यह भी पढ़ें: उपचुनाव:कोरोना ने बदला उत्तराखंड का इतिहास,सल्ट में ग्लव्स पहनकर दिया जाएगा मतदान

To Top
Ad