हल्द्वानी: नगर निगम को लेकर चल रही इतनी सारी मुश्किलों के बीच एक राहत देने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल लंबे समय से चल रही सफाई वाहनों को खरीदने की कवायद ने अब और भी तेज़ी पकड़ी है। अब सफाई वाहनों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि अनुबंधित फर्म एक से डेढ़ माह में वाहनों की आपूर्ति करा देगी। नगर निगम वाहनों के संचालन को लेकर रणनीति भी बना रहा है।
आपको याद होगा कि 2018 में निकाय चुनाव होने के बाद निगम के अंदर 27 नए वार्डों को शामिल किया गया था। जहां पर अभी भी नियमित कूड़ा उठान नहीं हो रहा है। स्वयंसेवी संस्थाएं तीसरे, चौथे दिन कूड़ा उठा रही हैं। ऐसे में इन वार्डों के घरों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं का हुनर, Youtube पर सीखा और एक हफ्ते में बना दी 500 LED
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्कूल तो खुल रहे हैं लेकिन कैसे होगी सोशल डिस्टेंसिंग,सिर दर्द बना नियम
पिछले साल जनवरी में वाहनों की खरीद के लिए 5.50 करोड़ का लोन लिया गया था। इसमें 35 हापर व तीन कांपेक्टर की खरीद के लिए पिछले दिनों टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई है। उम्मीद है कि मार्च में वाहनों की खेप मिल जाएगी। ऐसे में नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने से पहले ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठान शुरू हो जाएगा।
नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ महीने में वाहन मिल जाएंगे। वाहनों के संचालन में स्वच्छता नीति तय करने को लेकर मंथन हो रहा है। इसके बाद ही कुछ फैसला होगा। मेयर ने कहा कि कम संसाधनों में बेहतर काम करना निगम के लिए बड़ी चुनौती है।
इसके अलावा आपको बता दें कि निगम में जोड़े गए 27 वार्डों में कूड़ा वाहनों के लिए ड्राइवर, हेल्पर व प्रत्येक वार्ड में 5 कर्मचारियों की नियुक्ति के मानक से 200 कार्मिकों की ज़रूरत पड़ेगी। इतनी संख्या में नियुक्ति से निगम पर आर्थिक बोझ भी पड़ेगा। पिछले साल हुई बोर्ड बैठक में चर्चा हुई थी कि कूड़ा वाहनों के संचालन का जिम्मा वार्डों में निगरानी समितियों को दिया जाए। देखना यह होगा कि आने वाले समय में सारी चीजें किस तरह से घटित होती हैं।
यह भी पढ़ें: केंद्र से मिली 72 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी,कम होगी चमोली और पिथौरागढ़ की दूरी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचने वाले सैलानियों को बस में मिलेगा फाइव स्टार होटल का आनंद
यह भी पढ़ें: दिल्ली पोस्टल सर्किल में कुल 233 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन