Nainital-Haldwani News

अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है उत्तराखंड रोडवेज, कर्मचारी भी हो रहे हैं परेशान


हल्द्वानी: अपने पास संसाधन होने के बावजूद भी अगर आप किराए पर किसी वस्तू को ले रहे हो, तो लाज़मी है कि आपको चपत तो लगेगी ही। देखा जाए तो चपत लगी भी है। हम बात कर रहे हैं परिवहन निगम की। कोरोना काल में ड्यूटी पर रहे छह हज़ार कार्मिकों को पिछले तकरीबन पांच महीनों से वेतन नहीं मिल सका है। ऐसे में रोडवेज द्वारा अनुबंधित बसों की संख्या में इजाफा करना विभाग के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बसें हैं मगर फिर भी विभाग द्वारा बार बार अनुंबधित बसों को रोडवेजों में लाया जा रहा है। हालांकि निगम का मानना है कि यह केवल यात्रियों को भरपूर सुविधा देने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। मगर हल्ज्वानी डिपो में दो और जनरथ बसें जुड़ने के बाद रोडवेज कर्मी निगम से कुछ जुदा से मालूम पड़ते हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की तबीयत में आएगा सुधार, विभाग ने निर्माण के लिए धनराशि जारी की

यह भी पढ़ें: एक पहाड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी,ऋषभ की पारी ने रचा इतिहास, गाबा में 31 साल बाद हारा ऑस्ट्रेलिया

हल्द्वानी डिपो में यह दो बसें गुरुग्राम और फरीदाबाद मार्ग पर चलाई जाएंगी। ऐसे में रोडवेज के कार्मिकों का कहना है कि इन नई बसों को उन रूटों पर भेजना चाहिए जहां पहले से रोडवेज की बसें नहीं जाती हैं। या फिर जहां गाड़ियों की कमी है। कार्मिकों ने कहा कि कमाई वाले मार्गों पर यह किराए की बसें भेजने से रोडवेज को सिर्फ नुकसान उठाना पड़ेगा।

आपको बता दें कि पिछले पांच महीनों से कर्मचारियों को वेतन देने में असफल निगम आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है। पहले कोरोना और फिर सवारियों की संख्या में कमी, दोनों ही बातों ने निगम को बैकफुट पर धकेला हुआ है। जानकारी के अनुसार इस बीच नैनीताल रीजन के पास करीबन 500 बसें ली गई हैं। जिसमें से 96 बसें किराए की हैं। जिसमें सबसे ज़्यादा किराए वाली बसें रुद्रपुर डिपो के पास हैं।इनकी संख्या 40 के करीब है।

इन बसों को प्रति किमी के हिसाब से रुपए दिए जाते हैं। वॉल्वो को 26 रुपए प्रति किमी, एसी को 23 रुपए प्रति किमी और साधारण बसों के लिए तीन कैटेगरी हैं। एक तरफ रोडवेज है जो अनुबंधित बसों को बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ रोडवेज कर्मचारी जो कह रहे हैं कि खुद की बसों का सांचालन ही फायदे का सौदा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बुज़ुर्गों को पेंशन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, मोबाइल पर होगा सारा काम

यह भी पढ़ें: वैक्सीन के आते ही खुलने लगे उत्तराखंड के सभी स्कूल,शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ाई से समझौता नहीं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया

To Top