हल्द्वानी: प्रदेशभर में आज से कोरोना टीकाकरण का अबियान शुरू होने जा रहा है। नैनीताल जिले में तीन बूथ बनाए गए हैं। जिसमें हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी महिला अस्पताल और नैनीताल का बीडी पांडे अस्पताल शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरेक जगहों पर वैक्सीनेशन बूथों का जायज़ा लिया जा रहा है।
इसी बीच पीएमओ कार्यालय ने शुक्रवार को हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज की कनेक्टिविटी चैक की। आपको बता दें कि पीएम मोदी वैक्सीनेशन अभियान को 16 जनवरी यानी आज से शुरू कर चुके हैं। इससे पहले पीएम की टीम ने शुक्रवार को शाम चार बजे हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज की टीम से संपर्क किया था।
इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांचा परखा गया। जिसके बाद सब कुछ दुरुस्त पाया गया। इस व्यवस्था के लिए प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा, एसडीएम गऔर व चटवाल, कम्यूनिटी मेडिसन विभाग की प्रोफेसर डॉ. साधना अवस्थी, एसीएमओ डॉ. टीके टम्टा, कंप्यूटर प्रोग्रामर सीएस गुरुरानी, डॉ. दीपक जोशी, विजय वर्मा आदि भी लगे रहे।
आपको बता दें कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियोे कॉल के ज़रिए हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वारियर्स से बात करते हैं तो इसके लिए टीम बनाई गई है।जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी समेत अन्य डॉक्टरों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने निर्देश भी दिए कि ऐसा होता है तो सब जो गज की दूरी बना कर मास्क पहन कर ही बैठेंगे।
यह भी पढ़ें: विज्ञान विभाग स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले को मिला आधुनिक उपकरण,सीएम ने किया उद्घाटन
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के बाद नैनीताल के बीडी पांडे हॉस्पिटल पहुंची कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें: सावधान हल्द्वानी: बार कोड से हुई ठगी,मोटाहल्दू निवासी युवक को लगी 83 हज़ार रुपए की चपत
यह भी पढ़ें: एसएसपी सुनील कुमार मीणा का हुआ तबादला,नैनीताल जिले की SSP बनी प्रीति प्रियदर्शिनी