हल्द्वानी: शहर के एक प्रोपर्टी डीलर का शव रामनगर के सीतावनी जंगल से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि डीलर व्यक्ति पिछले कुछ समय से लापता चल रहे थे। मौके पर से जहर की शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है। साथ ही आपको बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के हिसाब से अभी तक मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी जंगल में वन कर्मियों को गश्त के दौरान कार खड़ी दिखी। भण्डारपानी गेट तीन किलोमीटर पहले कार सड़क पर खड़ी होने के बाद कर्मियों ने सर्च किया तो वे हैरान रह गए। चौबटिया के कक्ष संख्या चार में सागौन के पेड़ के नीचे एक शव पड़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सात दिन से लापता थी तीन साल की बच्ची, घर के पास नाले में मिला शव
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर से एक ज़हर की शीशी के अलावा दा काले बैग भी बरामद हुए हैं। वनकर्मियों की नज़र में आते ही उन्होंने तुरंत सीतावनी की रेंजर सोनिया को सारी जानकारी दी। जिसके बाद रेंजर ने कोतवाल अब्दुल कलाम को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त हल्द्वानी के ग्राम पनियाली कटघरिया निवासी नवल बिष्ट पुत्र नयन सिंह बिष्ट के रूप में हुई।
दरअसल मृतक के पिता नयन सिंह बिष्ट ने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ती कि उनका बेटा मंगलवार रात 10.30 बजे से घर से कार लेकर गया ता। जो अभी तक वापिस नहीं आया है। मामले में पुलिस को गुरुवार को नवल बिष्ट की लोकेशन रामनगर में मिली थी।
बहरहाल अब गश्त के दौरान शव मिला तो पुलिस मौके पर रवाना हो गई। रेंजर सोनिया ने बताया कि सुसाइड का केस लग रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मौके पर से जहर की शीशी भी मिली है। बहरहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज ने नैनीताल जिले में लापरवाही के चलते पांच अफसरों को किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें: वसीम जाफर का इस्तीफा मंजूर, उत्तराखंड क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे मनीष झा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत कुमाऊं में बनेंगे 6 अस्पताल! आपको इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
यह भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त से बाहर आएगा नैनीताल, स्पेशल पुलिस टीमें कसेंगी कारोबारियों पर शिकंजा