हल्द्वानी: कालाढूंगी चौराहे पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के युवाओं ने लगाए। आज का दिन देश में काला दिन के रुप में भी मनाया जाता है। दो साल पहले आतंकी हमले में भारत ने अपने 40 जवानों को खोया था। जिससे पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया हिल गई थी।
पुलवामा आतंकी हमला14 फरवरी 2019 को हुआ, जब 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। ये काफिला नेशनल हाइवे 44 से गुजर रहा था। करीब दोपहर 3.30 बजे 350 किलो विस्फोट से भरी एक एसयूवी काफिले से टक्कराई और भयंकर धमाका हुआ।
जिस बस से एसयूवी टकराई उसके परखच्चे उड़ गए। इस दौरान जवान सो रहे थे। मुखानी में श्रद्धांजलि देने वालों में शैलेंन्द्र सिंह दानू, अक्षत पाठक,प्रकाश बेलवाल,नाजिम अंसारी शाहनवाज मलिक सोनू अंसारी ताजिम अंसारी अरबाज खान,आबिद हुसैन,सय्यद रेहान शाह आदि अन्य शामिल रहे।
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर एयरस्ट्राइक हमला किया। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया था। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकी हमले के मद्देनजर भारत को अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया था।