हल्द्वानी: ठंड के शुरू होते ही भारत में क्रिकेट सीजन शुरू हो जाता है। उत्तराखण्ड भी इससे अछूता नहीं रहा है। प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए राज्स के विभिन्न शहरों में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता आया है। टीम उत्तराखण्ड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद युवाओं में उत्साह दोगुना हो गया है। हल्द्वानी को हमेशा से ही क्रिकेट का गढ़ कहा जाता है। शहर के कई खिलाड़ी राज्य व अन्य टीमों से खेलते हुए छाप छोड़ रहे हैं।
निर्भया रेप केस के 6 साल बाद फिर दरिंदगी से कांपा भारत, उत्तराखण्ड में हैवानियत
नए साल से पहले युवाओं का धूम धड़ाका SRS कप में देखने को मिलेगा। संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ( अंडर-12 और अंडर-16) 23 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट में टी-20 अंदाज में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 8 टीमे हिस्सा ले रही है। वहीं टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एबीएम सीनियर सकेंडरी स्कूल स्थित एसएरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग खत्म, देवभूमि की जनता के लिए जॉन ने बोली ये बड़ी बात
आयोजक प्रबंधक दिवस शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए गाइड लाइन्स भाग ले रही टीमों को भेज दी गई है। अंडर-12 टूर्नामेंट के लिए आयु सीमा 1-4-2006 है। वहीं अंडर-16 के लिए आयु सीमा 1-1-2002 है। टूर्नामेंट का प्रथम दौर लीग मुकाबलों से शुरू होगा।
नहीं थम रहा है बागेश्वर एक्सप्रेस का कहर ,फिर किया विरोधियों का बुरा हाल, ये है नया कारनामा
उसके बाद नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को लीग में तीन-तीन मुकाबले खेलने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट को लेकर युवाओं का उत्साह काफी बढ़ गया है। वहीं सर्दियों की छुट्टियां भी इसी दौरान होती है। युवाओं के लिए इस तरह के टूर्नामेंट प्रैक्टिस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होते हैं। दिवस शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का धन्यवाद कर उन्होंने शुभकामनाएं दी।
https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/200088440942483/