Nainital-Haldwani News

ठंड के Zero डिग्री टॉर्चर से कांपा हल्द्वानी, मौसम विभाग ने जताई पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना


हल्द्वानी: गौरतलब है कि आपको मौसम में सर्दी बढ़ती तो महसूस हो ही रही होगी। मगर कुछ एक दिनों से तापमान ज़रा बढ़ सा गया था। धूप खिली थी, कोहरा कम था, बर्फबारी नहीं थी, मतलब सर्दी थी लेकिन हद तक। अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस साल सर्दी नहीं पड़ने वाली, तो आपके इस विचार को जमाने के लिए आज और कल का दिन काफी होने वाला है।

तापमान में फिर से गिरावट दिखनी शुरू हो गई है। हल्द्वानी का तापमान तो शून्य के आस पास मापा गया। शनिवार को शहर का मिनिमम टेंपरेचर 0.1 और मैक्सिमम टेंप्रेचर 20.5 डिग्री सेल्सियस नापा गया था। आज भी सुबह से मौसम में ठंडक का आभास है। उधर नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। नया साल आने को है। सरोवर नगरी में भी पारा काफी कम रहा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार से मौसम अधिक सर्द हो जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा से रामनगर आ रही बस में तस्करी, पुलिस को दो युवतियों के पास मिला 12 किलो गांजा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट टीम को झटका, तेज गेंदबाज दीपक धपोला चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुमाऊं में अलग अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावनाएं हैं। रविवार यानी आज रात से कई जगह पर बारिश हो सकती है तो 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। विज्ञानियों ने दावा किया है कि तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम रह सकता है।

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने जानकारी दी और बताया कि मंगलवार से मौसम साफ होने लगेगा। इसके बाद अगले तीन दिन मौसम शुष्क लेकिन शीतलहर की स्थिति रह सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से साल के आखिरी दिनों में तापमान सामान्य से कम रहने के आसार जताए गए हैं।। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब बिना इंडिकेटर वाहन मोड़ा तो होगी कार्रवाई, ध्यान में रखें 42 नियम

यह भी पढ़ें: एसटीए की बैठक में फैसला,देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अमित हत्याकांड: पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

To Top