Uttarakhand News

एसटीए की बैठक में फैसला,देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा

हल्द्वानी: देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा। यह फैसला गुरुवार को देहरादून में लिया गया है। गुरुवार को आयुक्त परिवहन दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एसटीए की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बैठक में देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बस संचालन पर भी चर्चा हुई लेकिन इस प्रस्ताव को स्वीकार कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस कारण से देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं किया जा सकता। बैठक में सचिव एसटीए एसके सिंह, सदस्य आरके श्रीवास्तव, अपर सचिव न्याय डीएस कुटिया और वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता लोनिवि एसएस रावत भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: अटल जी, उत्तराखंड और उनका स्कूटर जिससे वह मसूरी की सैर करते थे

यह भी पढ़ें: नए साल पर सैलानियों को झटका,नैनी-दून जनशताब्दी समेत पांच ट्रेन हुई रद्द

बता दें कि गुरुवार को हुई बैठक में सबसे बड़ा चर्चा का विषय इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और उसका किराया रहा। देहरादून में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों किराया जनता की जेब में पहले ज्यादा भार देगा। इन बसों का सबसे कम किराया दस रुपए हैं वही सिटी बस में यात्रियों को 7 रुपए देने होते हैं। कहा जा रहा है कि ई-बसें महंगी हैं और इनका रख रखाव व संचालन भी महंगा है, इसलिए इनका किराया भी थोड़ा ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए निगम ने खर्चे 22 लाख रुपए, Hi-Tech शौचालय में गंदगी फैलाई तो होगा जुर्माना

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

यह भी पढ़ें: किस्मत ने उजाड़ा घर तो फरिश्तों ने दिया सहारा,रवि रोटी बैंक ने फिर पेश की इंसानियत की मिसाल

बता दें कि बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किराये का प्रस्ताव लाया गया था। इसके तहत जिले में दो तरह से ई-बसों को चलाया जाएगा। एक तो शहर में अलग-अलग रूटों पर ई-बसें चलेंगी और दूसरा आईएसबीटी से जौलीग्रांट हवाई अड्डे के बीच इनका संचालन किया जाएगा। जौलीग्रांट की विशेष बस सेवा के लिए अलग किराया है जो साधारण सेवा से ज्यादा होगा। शहर में अन्य जगहों पर संचालन में किलोमीटर श्रेणी के हिसाब से किराया तय किया गया है।

To Top