Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी अमित हत्याकांड: पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में पूछताछ जारी

हल्द्वानी: अमित हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले ने पूरे जिले में सनसनी मचा दी है। काठगोदाम निवासी होटल व्यापारी अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 5 लोगों पर केस अमित की छोटी बहन की तहरीर पर दर्ज किया है। अमित की हत्या गुरुवार को हुई थी। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके बाद दोपहर में रानीबाग चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया गया। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी देखे, जिसमें दो युवक पैदल भागते दिखे हैं।

यह भी पढ़ें: अटल जी, उत्तराखंड और उनका स्कूटर जिससे वह मसूरी की सैर करते थे

यह भी पढ़ें: नए साल पर सैलानियों को झटका,नैनी-दून जनशताब्दी समेत पांच ट्रेन हुई रद्द

जानकारी के अनुसार अमित का अपनी पत्नी के साख लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। हत्या के बाद से ही पुलिस इस एंकल को देखते छानबीन कर रही है। अमित की बहन शालिनी ने पत्नी निकिता, सास मीना देवी, ससुर दिनेश कुमार, साली अंकिता और कविता के खिलाफ षड्यंत्र के तहत हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा है लेकिन सीसीटीवी पर पुलिस ने दो युवकों को जाते देखा है। अब पुलिस इसी मार्ग पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। बता दें कि अमित हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस और फॉरेंसिक टीम दिनभर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने में लगी रही। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए निगम ने खर्चे 22 लाख रुपए, Hi-Tech शौचालय में गंदगी फैलाई तो होगा जुर्माना

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

यह भी पढ़ें: किस्मत ने उजाड़ा घर तो फरिश्तों ने दिया सहारा,रवि रोटी बैंक ने फिर पेश की इंसानियत की मिसाल

To Top