हल्द्वानी:पूरा देश लोकसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हर किसी के मन में इस लोकत्रांत्रिक पर्व से आने वाले बदलाव का उत्साह है। प्रत्याशियों के नामंकन के बाद से लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव पर चर्चा के ज़रिए हल्द्वानी लाइव लगातार चुनाव पर आम जनता क्या चाहती है यह जानने के लिए लगातार सर्वे कर रही है।जिससे हमें यह पता चला कि हल्द्वानी के अनुभवी वोटर मिश्रित राय रखते हैं।
बीते बुद्धवार “चुनाव पर चर्चा जारी है,और अब युवाओं की बारी है”। इस सोच के ज़रिए छात्र -छात्राओं से हल्द्वानी लाइव की बातचीत में उन्होंने चुनाव पर छात्र -छात्राओं के विचार जानने का प्रयास किया। युवाओं का यही कहना था कि देश में उन्हें अब ऐसी सरकार चाहिए जो घिसे -पिटे मुद्दों को पीछे छोड़कर नये और जरूरी मुद्दों पर गौर करे।गरीब छात्र -छात्राओं के लिए बेहतर और सस्ती शिक्षा का प्रबंध हो। उच्च शिक्षा के साधन राज्य में ही उपलब्ध होने चाहिए ताकि बच्चों को अन्य राज्यों का रूख ना करना पड़े।
युवा वोटर्स ने देश की जागरूकता को ध्यान ंमें रखते हुए यह संदेश भी दिया कि लोगों को सही प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए केवल सोशल मीडिया पर या न्यूज चैनल पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।स्वंय के सोचने की क्षमता का प्रयोग कर बेहतर व्यक्ति को चुनें तथा व्यक्ति विशेष के आधार पर उचित संगठन की सरकार बनाएं।
बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा राधा राठौर ने कविता के रूप में संदेश दिया कि ‘कई मुद्दे ,कई सवाल कई जवाब जानने हैं अभी वक्त है कई मिज़ाज जानने हैं अभी’ उन्होनें कहा कि लोग अपना पूरा समय लें और फिर वोट दें। छात्राओं ने प्रदूषण, कूड़ा गाड़ी, जैसे मुद्दों पर भी सुधार की माँग रखी।इस मौके पर महिला महाविद्दालय की रक्षिता जोशी,ज़ेबा अन्सारी ,हिमांशी बहुगुणा ,निशा जोशी ,राधा व अन्य छात्राएं मौजूद थी।युवाओं के ऐसे उत्कृष्ट विचार एंव सुझाव देश के बेहतर कल को दर्शाते हैं।हमें ऐसी युवा सोच पर गर्व है।