Uttarakhand News

उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा, एक परिवार के 6 लोगों की मौत


हल्द्वानी: प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों ने लोगों को डराकर रखा हुआ है। वहीं बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में यात्रा करना और दुर्लभ हो जाता है। नई टिहरी में एक सेंट्रो कार के खाई में गिरने की खबर सामने आ रही है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक हादसा देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग पर मोरियाणा टॉप के पास हुआ।

इस हादसे में चार बच्चों और दो महिलाओं की मौत हुई है। कार में 10 लोग सवार थे।  वाहन में छह बच्चे, दो महिला, दो पुरुष सवार बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद रेसक्यू कर मृतकों को खाई से निकाला। वहीं108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि जो कार हादसे का शिकार हुई उसमें एक ही परिवार को लोग बैठे थे जो सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी थे। यह परिवार उत्तरकाशी में शादी में शामिल होने जा रहा था। सरफराज (36) पुत्र सईद अहमद, अलादीन (26) पुत्र खुर्शीद अहमद, तहरीन (32) पत्नी सरफराज, शहजादी (26) पत्नी अलादीन के साथ ही रिजा (15), नताशा (9), शमी (2), तूबा (5), मलाइका (5) व नौ माह की बच्ची आतिया सेंट्रो कार में सवार थे।

मृतकों के नामः
तहरीन (32 साल)
शहजादी (26 साल)
रिजा (15 साल)
नताशा (9 साल)
शमी (2 साल)
आतिया (नौ माह)
घायलों के नाम:
सरफराज (36 साल)
अलादीन (2 6साल)
तूबा (5 साल)
मलाइका (5 साल)
इस हादसे में एक बार फिर लोगों की लापरवाही सामने आई है। सेंट्रो कार में 5 लोग बड़ी मुश्किल से बैठ सकते है लेकिन इस कार में 10 लोग बैठे थे। पहाडी इलाकों नेें यात्रियों को सचेत होकर चलते की जरूरत है। कई बार देखा गया है कि पहाड़ में यात्रा करते वक्त चालक शराब का सेवन भी करते हैं, जो उनके साथ-साथ वाहन में बैठे लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित होता है।
To Top