Dehradun News

देहरादून में अब हफ्ते में तीन बार थाने में हाजिरी लगाएंगे डिलीवरी बॉय, आप भी दें अपनी राय

Dehradun News: उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। पुलिस तस्करों के सभी रास्तों पर पहाड़ खड़ा करने की तैयारी में है। उत्तराखंड में नशे से जुड़े मामलों में जोमैटो, स्वीगी समेत अन्य डिलीवरी करने वाले युवकों का कनेक्शन सामने आया था और ऐसे में पुलिस ने एक नया प्लान देहरादून में लागू कर दिया है। देहरादून जिले के सभी थाना अधिकारियों डिलीवरी के काम से जुड़े लोगों की लिस्ट तैयार करेगी। इस संबंध में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।

देहरादून एसएसपी ने दो दिन के अंदर सभी की सूची उपलब्ध करके सत्यापन की कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा देहरादून में डिलीवरी ब्वाय व लोन एजेंट को अब थाने में हाजिरी भी लगानी पड़ेगी। पुलिस सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला कर रही है। अपराधिक मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही है कि खाना सप्लाई करने के आड़ में रेकी का काम भी किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह की तमाम गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। कुछ डिलीवरी बॉय मादक पदार्थ और शराब की डिलीवरी भी कर रहे हैं। ऐसे कुछ डिलीवरी बॉय को पहले गिरफ्तार भी किया गया है। देहरादून पुलिस द्वारा कंपनियों के पदाधिकारी को भी हिदायत दी जा रही है कि बिना सत्यापन के कोई कर्मचारी काम पर ना रखा जाए। पूर्व में जो कर्मी काम कर रहे हैं सभी का सत्यापन पूर्ण होना चाहिए। खाना व घरेलू सामान डिलीवरी करने वालों और लोन रिकवरी एजेंटों को सप्ताह में तीन बार थानों में हाजिरी लगानी होगी।

To Top