हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग सरकारी विभागों से अधिकारियों व कर्मियों को चुनावी ड्यूटी सौंप रहा है। इससे परेशानियां भी सामने आ रही है। बात हल्द्वानी जलसंस्थान की करें तो ईई और एई को छोड़ सभी की निर्वाचन आयोग ने ड्यूटी लगा दी है।
गर्मी बढ़ने के साथ जल संकट हल्द्वानी शहर को हर बार परेशान करता आया है। चुनावी ड्यूटी में विभाग के कर्मियों के जाने से जलसंस्थान को ग्राहकों से बकाया वसूलने में भी परेशानी हो रही है। खबर के मुताबिक हल्द्वानी डिवीजन के सभी 12 अवर अभियंताओं, अंकाउंट सेक्शन के पांचों कर्मचारियों, कलेक्शन सेंटर के 4 और लिपिक वर्ग के 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं आजादनगर स्थित नलकूप फुंकने से दो हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिस स्थानों में परेशानी हो रही है वहां जल संस्थान पानी के टैंकर भेज रहा है। गर्मियों में अधिकतर बार देखा जाता है वॉल्टेज़ के कम व ज्यादा होने से नलकूप की मोटर फूंक जाती है।
आजादनगर के नलकूप को ठीक करने के लिए जलसंस्थान ने काम शुरू कर दिया है। ईई विशाल कुमार ने बताया कि लोगों की परेशानी को हम समझते है और एक हफ्ते के भीतर नलकूप की मरम्मत को पूरा कर जलापूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।