National News

बरेली खबर:नवरात्रि में पति के चिकन बनाने की जिद ने बर्बाद कर दिया परिवार


हल्द्वानी: रोजाना कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती है। इस तरह की एक खबर बरेली से सामने आ रही है, जहां एक घर में चिकन बनाने को लेकर पत्नी और पति के बीच हुए विवाद का अंत मौत से हुआ।  शराब के नशे में पति ने पत्नी से चिकन बनाने को कहा, नवरात्र और मंगलवार होने के कारण पत्नी ने मना कर दिया। इसके बाद घर पर बबाल हुआ लेकिन पति ने अपनी जिद नहीं छोड़ी। उसने अपने हाथों से चिकन बनाया। इस बात से आहत होकर पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इसके कुछ देर बाद पति को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने भी अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया।

खबर के मुताबिक मामला खीरी जिले के राजेपुर गांव का है। पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना मंगलवार को हुई जब आनंद विहारी वर्मा(50) शराब पीकर नशे में घर आए और अपनी पत्नी फूलमती से चिकन बनाने को कहा। पत्नी के इंकार करने पर आनंद ने खुद किचन में जाकर चिकन बनाने लगा। जिसके बाद पत्नी को गुस्सा आया और फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि फूलमती ने जहर खाकर जान दे दी। पत्नी की मौत के बाद आनंद को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के तीन बच्चे थे, दो लड़के और एक लड़की। दोनों लड़के दूसरे शहर में नौकरी करते हैं।

Join-WhatsApp-Group

बेटी शीलू(26) की शादी हो चुकी थी जोकि सीतापुर में रहती है। बेटी शीलू के पास उसके पिता ने कॉल करके बताया था कि उसकी मां ने जहर खा लिया। जिसके बाद शीलू ने पास में रह रहे अपने चाचा को इसके बारे में बताया। उसके बाद शीलू के चाचा ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने फूलमती को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान पति की भी मौत हो गई। एसएचओ फतेह सिंह ने बताया कि फूलमती नवरात्र के दिनों में व्रत रखती थी। पति के चिकन बनाने पर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया।

To Top