नई दिल्लीः पूरे देश में चुनावी माहौल की गर्मी तेजी से बढ़ रही है । और इस चुनावी शतरंज में सियासत का हर प्यादा अपनी चाल से सत्ता के और करीब जाने की पुरजोर कोशिश में है।ऐसे में अगर कोई नेता शंखनाद के साथ ही विजय घोषित हो जाये तो यह ना सिर्फ उम्मीदवार के लिए खुशी की बात है बल्कि उसकी पार्टी के लिए भी एक शुभ शगुन है।
यह दिलचस्प खबर है अरूणांचल प्रदेश की जहाँ लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं। पार्टी के लिए खुशी की बात यह है की पार्टी ने वहां विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले ही वहां की दो सीटें जीत ली हैं। भाजपा के लिए वहां से एक साथ दो-दो खुशखबरियों का आना भाजपा के लिए चुनाव से पहले एक अच्छी शुरूआत माना जा रहा है। अरुणांचल प्रदेश में 11 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख सोमवार 25 मार्च तक थी।
इस सीट से भाजपा प्रत्याशियों के अलावा किसी और उम्मीदवार का पर्चा वैध नहीं पाया गया।जिसके बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और अरुणांचल वेस्ट से सांसद किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।भाजपा को पहली जीत अरुणांचल प्रदेश की 31-आलो ईस्ट विधानसभा सीट पर मिली। जहां से पार्टी के उम्मीदवार केंटो जिनी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
वहीं दूसरी जीत 16-याचुली सीट पर मिली, जहां पार्टी प्रत्याशी श्री ताबा तेदिर निर्विरोध चुन लिए गए।प्रदेश की आलो ईस्ट विधानसभा सीट और याचुली विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया और चुने गए प्रत्याशी समेत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी।गौरतलब है कि अरुणांचल प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा के साथ ही विधानसभा की 60 सीटों के लिए भी मतदान होगा। जो कि अब 58 सीटों के लिए होगा। फिलहाल भाजपा के लिए चुनाव से पूर्व शगुन का नारियल तो फोड़ा जा चुका है जो भाजपाइयों की उम्मीदें बढ़ा कर उन्हें एक साकारात्मक पायदान देने के लिए काफी है।