नई दिल्लीः मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई एयरपोर्ट के PRO ने भी दी। उन्होंने कहा कि “स्पाइसजेट का SG 6237 जयपुर-मुंबई विमान लैंडिंग के समय मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।”
घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था। सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल, हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स