नई दिल्लीः पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। पहले जहां उनके कपड़ों को लेकर वो चर्चा में आई थी। तो उसके बाद हिन्दू रिति रिवाज से शादी करने के बाद सिंदूर-मंगलसूत्र पहने संसद पहुंचने पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। अब नुसरत जहां एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने रथयात्रा में शामिल होने का न्योता भी स्वीकारा है।
श्रीकृष्ण भक्ति के प्रचार की अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन ने बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, इस बार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां कोलकाता इस्कॉन के जगन्नाथ रथयात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। 4 जुलाई को ममता बनर्जी भगवान जगन्नाथ की रथ की रस्सी खींचकर रथयात्रा का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की आरती की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बशीरहाट से लोकसभा सांसद नुसरत जहां रूही भी अपने पति निखिल जैन के साथ मौजूद रहेंगी। इस रथयात्रा के दौरान पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी अपना परफॉर्मेंस देंगी।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स
नुसरत जहां ने ट्वीट कर रथयात्रा में शामिल होने की जानकारी दी है। नुसरत ने कहा कि उन्हें कोलकाता इस्कॉन टेंपल की तरफ से जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने का न्यौता मिला है, वह पुरी जरूर जाएंगी। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है।
इस्कॉन के प्रवक्ता ने नुसरत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण देने के सवाल पर कहा, ‘हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं। हमने पाया कि नुसरत के विचार हमारे विचारों से मिलते हैं। वह भी सभी धर्मों का आदर करती हैं। ऐसे में एक नए राजनेता के रूप में वह निश्चित ही आज के युवाओं को अपने विचारों से प्रभावित करेंगी। यही सोचकर हमने उन्हें यह निमंत्रण दिया है।’