Uttarakhand News

उत्तराखण्ड में दर्दनाक घटना, होली के दिन नशे में था धुत बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट


देहरादूनः आज नशे की वजह से आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहें हैं। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले में घुड़दौड़स्यूं पट्टी के सिमखेत गांव का हैं जहां एक सख्स ने नशे में धुत होकर अपनी ही मां को पहले पत्थर से मारा और उसके बाद बेरहमी से चाकू गोद कर मार दाला। जिसके बाद घायल महिला को एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
बता दे कि 50 वर्षीय कमला देवी पत्नी स्व. यशपाल सिंह अपने 3 बेटों के साथ थाना क्षेत्र पौड़ी के सिमखेत गांव में रहती थी। कमला का सबसे बड़ा बेटा विकास (26) अक्सर नशे की हालत में रहता था। मंगलवार शाम को भी विकास नशे की हालत में घर पहुंचा। नशे मे चूर विकास की मां से किसी बात पर बहस हो गई। विकास नशे में इतना धुत था कि उसने पहले अपनी मां के सिर पर पत्थर से वार किया और फिर बेरहमी के साथ चाकू से कई बार वार किया। छोटे भाई जब तक कुछ कर पाते तब तक उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दोनों भाइयों ने होश संभालते हुए मां को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने के बाद महिला को मेडिकल कालेज श्रीनगर और फिर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान पीड़ित महिला ने की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि छोटे बेटे अजय की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी विकास को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पर हत्या और धारदार हथियार से हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

To Top