Uttarakhand News

हल्द्वानी: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर,सफेद कार्ड में लगी कैपिंग हटाई गई

हल्द्वानी: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर,सफेद कार्ड में लगी कैपिंग हटाई गई

हल्द्वानी: जिले में सफेद राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। उनके कार्ड से कैपिंग हटा दी गई है। उन्हें अब राष्ट्रीय खाद्य योजना का लाभ मिलेगा। जिन परिवारों की आय सालाना 1.80 हजार से नीचे है उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा लेकिन कैपिंग के होने इस श्रेणी में आने वाले कई लोगों के पास पीले कार्ड थे। उन्हें राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

शासन ने नैनीताल जिले के लिए सफेद कार्ड में लगी कैपिंग को हटा दिया है। जिले को 20 हजार यूनिट मिली है। 14 हजार यूनिट के उन कार्डों को पहले बनाया जाएगा जो पेंडिंग थे। बाद में बची हुई यूनिटों के नए कार्ड जारी किए जाएंगे। कैपिंग के होने से जिले के 14 यूनिट को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि कैंपिंग बढ़ने से 14 हजार यूनिटों को पहले ऑनलाइन किया जाएगा और बाद में बचे हुए कार्ड को जारी किया जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी को जल्द मिलेंगे कूड़ा वाहन,गीले व सूखे के अलावा तीसरी श्रेणी में भी उठेगा आपके घरों का कचरा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: वाहनों के संचालन के लिए बड़ा अपडेट, किराए पर भी हुआ फैसला

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 11 जून से शुरू होगी OPD, जरूर नोट करें टाइमिंग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:बंद दुकान से निकाली गई 15 शराब की पेटी, बचने के लिए इस्तेमाल किया पुलिस का स्टीकर

To Top