हल्द्वानी: सिस्टम को लोग हमेशा कोसते हैं। पुलिस प्रशासन भी लोगों के सवालों घिरे में रहता है। कुछ ऑफिसर होते है जिनकी कार्यशैली जनता को बताती है कि वो हमेशा उनके लिए ही काम करते हैं। एक बार फिर दो पुलिस कर्मियों ने शहर में ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की जिससे पूरे राज्य में वायरल हो गई है। हल्द्वानी शहर के यातायात पर पैनी नजर बनाने वाली सीपीयू के कर्मियों ने एक महिला का खोया हुआ पर्स व मोबाइल उसे वापस किया। इस खबर को लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला गुरुवार का है। सीपीयू कर्मी मोहन सिंह रावत व पुष्कर सिंह अधिकरी रोज की तरह ड्यूटी दे रहे थे। कालाढूंगी रोड स्थित सन्ट्रेल हॉस्पिटल के पास से उन्हें पर्स मिला। उस पर्स में मोबाइल व 7500 रुपए थे। जांच के बाद सामने आया कि वो पर्स कमला देवी नाम की महिला था।
महिला को संपर्क करने के बाद उन्होंने बुलाया और उनका सामान वापस किया। अपना सामान वापस पाकर महिला ने दोनों ही सीपीयू कर्मियों का धन्यवाद किया। सीपीयू की कार्यशैली ने एक बार फिर लोगों को ईमानदारी की मिसाल दी है। केवल हल्द्वानी ही नहीं पूरे राज्य जहां जहां सीपीयू तैनात है वहां सीपीयू अपनी कार्यशैली से वाहवाही लूटती है। शहर में सीपीयू ने लोगों हेलमेट पहनाकर उन्हें जिंदगी का मोल समझाया।
आज इसी की बदौलत सड़क हादसे में होने वाली हानि के ग्रराफ में कमी आई है। बीते वर्ष सीपीयू कर्मी ने उत्तराखण्ड के डीजीपी अनिल रतुड़ी का भी चालान कर दिया था, जिसके बाद खुद डीजीपी ने CPU ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक डंगवाल और सिपाही अर्जुन सिंह की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह के कर्मी ही विभाग की सकारात्मक चहरे को लोगों के सामने ले जाते हैं।