Nainital-Haldwani News

नेट परीक्षा : हल्द्वानी परीक्षा केंद्र में एंट्री को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा (वीडियो)


हल्द्वानी: गेस गोदाम में नेट परीक्षा 2018 देने छात्रों को एंट्री ना देना का मामला सामने आया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियो ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में नहीं बैठाने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियो की मानें तो वक्त में पहुंचने के बाद भी उन्हें परीक्षा देने के लिए केंद्र में एंट्री देने से मना कर दिया । उन्होंने बताया कि उसने 9 बजे का वक्त बोला गया लेकिन कुछ लोगों को 9.15 के बाद भी एंट्री दी गई है।

इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र के अधिकारी दूसरे परीक्षा में भी बैठाने से इंकार कर रहे है। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि वो वक्त पर पहुंचे थे और उनसे फोटो लाने को कहा गया। जब वो घर से फोटो लाकर केंद्र पर पहुंचे तो उनकी एंट्री नहीं दी गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों से उनका पक्ष जानकर मामले को शांत कराया गया।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि नेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षा गैस गोदाम स्थित जीना भवन के ION डिजिटल जोन में था। अभ्यर्थियो के एडमिट कार्ड के अनुसार रिपोर्टिंग टाइम 7.30 बजे का दिया गया था। वहीं गेट बंद होने का वक्त 9 बजे थे।

https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/2302167813405666/

To Top