Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में 6 साल के बच्चे ने पीएम केयर फंड में भेजे 476 रुपए


हल्द्वानी: हमारे देश का पूरी दुनिया में मान ऐसे ही नहीं होता है। हमें भविष्य की ताकत ऐसे ही नहीं कहा जाता है। हमारे संस्कार ऐसे ही पूरे दुनिया में विख्यात है। आज देश विकराल संकट में हैं। कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टर्स और पूरा मेडिकल स्टॉफ इस बीमारी को हर हाल में हराने के लिए दिन रात एक कर रहा है। लॉक डाउन लगा हुआ है और घर पर बैठकर ही देश की जनता इस बीमारी से लड़ाई लड़ रही है। इस बीमारी ने देश को आर्थिक चोट पहुंचाई है जिसकी भरपाई होना आसान नहीं है। इलाज व अन्य सामाग्री के लिए देशभर से लाखों लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। डोनेशन के लिए पीएम केयर में राहत राशि भेजी जा रही है और लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

एक मामला सामने आया है हल्द्वानी से। जहां 6 साल के बच्चे ने अपने गुल्लक की रकम को निकालकर पीएम केयर फंड में भेजी है। इस बच्चे का नाम है चिन्मय बुधलाकोटी जिसने अपने गुल्लक से 476 रुपए निकाले और पिता से यह राशि दान करने को कहा। पिता बीसी बुधलाकोटी जो कमोला सीएचसी में फार्मासिस्ट हैं। वह कहते है पिछले कुछ दिनों से चिन्मय टीवी पर कोरोना वायरस के बारे में सुन रहा है। वह बार-बार बीमारी से उभरने और मदद कैसे की जाए उस बारे में भी जान रहा है। लोगों से मदद की अपील सुन चिन्मय से अपने गुल्लक से रुपए निकाले और मुझे पीएम केयर फंड में दान करने को कहा। पिता ने बताया कि उन्होंने ये रकम ई-बैंकिंग के जरिए ट्रांस्फर कर दी है। चिन्मय उनसे भी लगातार मदद करने को बोल रहा है और वह ये आवश्य करेंगे।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमित लोगों की संख्या 1965 पहुंच गई है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ चुके हैं।

To Top