हल्द्वानीः राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी हुनर का लोहा मनवा रही हैं। पहाड़ के नाम सैकड़ों कामयाबी जुड़ी हुई है। और ज्यादातर यह कामयाबी पहाड़ की बेटियों के दम पर मिली है।जो पहाड़ से बाहर निकलकर मायानगरी में अपनी प्रतिभा के दम पर अपना परचम लहराते हैं। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। उसने भी काफी कम समय में बॉलीवुड में अपने अभिनय से एक गहरी छाप छोड़ी है। लगातार वे फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल निभा कर सभी फैंस का दिल जीत रही हैं। हम बात कर रहें हैं चेतना पांडे की।

चेतना पांडे ने अपने बॉलीवुड फिल्म करियर की शुरुआत आईं डोंट लव से की थी। इसके बाद उन्होंने शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले में जैनी किरदार निभाया था। वहीं में मॉडलिंग फिल्ड में कई झंडे गाढ़ चुकी है। .
चेतना ने अपने पढ़ाई बनबसा NHPC केंद्रीय विद्यालय से की है। उनके पिता बनबसा NHPC में अधिकारी हैं। पिता का नाम प्रदीप पांडे है।
