हल्द्वानीः एक बार फिर यात्रियों को जेब पर भार पड़ने वाला है। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने किराया बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद केमू प्रबंधन ने बसों का किराया बढ़ाने की बात कही है। केमू अध्यक्ष सुरेश डसीला के अनुसार एसटीए के आदेश का इंतजार था। और अब आदेश हो गया है।
बता दें कि बुधवार को बैठक कर विभिन्न रूटों पर संचालित होने वाली बसों का किराया बढ़ाने संबंधी फैसला लागू कर दिया जाएगा। इस समय में केमू का करीब 250 बसें संचालित होती हैं। रुद्रपुर-हल्द्वानी, हल्द्वानी-रामनगर आदि रूटों पर भी निजी बस संचालक बस सेवाएं संचालित करते हैं। इनके किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है। रोडवेज के नैनीताल रीजन के आरएम यशपाल सिंह का कहना है कि किराया बढ़ोतरी का आदेश मुख्यालय से आने के बाद उसे लागू कर दिया जाएगा।
केमू बसों में हर दिन हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में किराए में बढ़ोतरी के चलते यात्रियों की जेब ढीली होगी। कम किराए के चलते यात्री बस का सफर करते हैं। लेकिन किराए में बढ़ोतरी के चलते उनको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।