शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सीबीएसई द्वारा जारी नवंबर माह के एक्टिविटी कैलेण्डर के मुताबिक तीनों क्रिया कलाप आर्यभट्ट गणित चैलेंज, विभिन्न विषयों पर आधारित स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन एवं अंतर्विद्यालयी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सफलता पूर्वक सम्पन्न कराई गई।
इसी क्रम में आज दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें दीक्षांत इण्टरनेशल, विजडम पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को बेरीपड़ाव, ऑरम इण्टरनेशल, इन्सप्रेशन, बी एल एम एकेडमी, यूनिवर्सल कान्वेण्ट, नैनी वैली एवं शैमफोर्ड स्कूल के 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
विजेता मेडल और पुरस्कार से होंगे सम्मानित
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पी एस ए अध्यक्ष गोपाल बिष्ट एवं विद्यालय के निदेशक राजेश बिष्ट ने रिबन काटकर किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के अन्तर्गत सभी नियमों का पालन करते हुए आर्बिटरों के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करने की अपील की। आर्बिटर के रूप में नीरज शाह, किशन तिवारी थे। शैमफोर्ड विद्यालय के स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष पान सिंह ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
शैमफोर्ड विद्यालय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रधानाचार्या सी के अमोला ने विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट का स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।