Nainital-Haldwani News

शैमफोर्ड स्कूल के युवाओं मिला प्रशिक्षण, NDRF की टीम ने दिए खास टिप्स

हल्द्वानी- शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण तथा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 15वीं बटालियन एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। आपदा में प्रयोग होने वाली बचाव तकनीक, फंसे हुए लोगों के राहत बचाव एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया। प्राथमिक उपचार के साथ साथ भूकम्प, बाढ़, आग से बचाव, रोपवे रेस्क्यू आदि का प्रशिक्षण एन सी सी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं को दिया गया। इसके अतिरिक्त ड्रेसिंग-बैंडेज, रक्त स्त्राव को रोकना, स्ट्रेचर बनाकर उसका उपयोग करना, सीपीआर पद्धति, एफबीओ का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि यदि समय रहते आपदा प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया तो जान-माल कि हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आपदा के समय में अपने परिवार तथा समाज कि मदद करने का के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय ने एनडीआरएफ के टीम का धन्यवाद अदा किया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को किसी भी प्रकार कि आपदा से निपटने का प्रशिक्षण देना तथा जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए तैयार करना है । कार्यक्रम में 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह एवं टीम के अन्य सदस्य, प्रबंधक दया सागर बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, कोऑर्डिनेटर कीर्ति चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, एन सी सी कैडेट्स, अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

To Top