Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की बेटी ने अपनी शादी को किया पर्यावरण के नाम, देवभूमि दे रहा है आर्शीवाद


हल्द्वानी: शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा होता है। हर किसी की कोशिश रहती है कि शादी को यादगार बनाया जाए। हल्द्वानी में एक नई जोड़े का कदम पूरे राज्य में सुर्खियां बटोर रहा है। अपनी शादी को उन्होंने पर्यावरण के नाम कर दिया। हल्द्वानी की स्निग्धा भट्ट और नैनीताल के रोहित भट्ट 22 नंवबर को एक दूसरे के हो जाएंगे। दोनों पेशे से इंजीनियर हैं और बदलते पर्यावरण को लेकर काफी चिंतत भी हैं। अपनी शादी को पर्यावरण के नाम करने के लिए उन्होंने रिश्तेदारों को पर्यावरण बचाओं का संदेश देने के फैसला किया है। शादी में शिरकत करने वाले रिश्तेदारों और मेहमानों को बैग बतौर उपहार दिए जाएंगे। जिसमें लिखा होगा ‘से नो टू पॉलीथिन।

स्निग्धा के परिवार और रिश्तेदार मानते हैं कि पर्यावरण में जहर घुलने की बड़ी वजह पॉलीथिन भी है। पर्यावरण को लेकर हर कोई चिंतित है। मैदान के बाद अब पहाड़ तक की हवा में दिक्कत पैदा हो रही है। वाहनों की बढ़ती संख्या, लोगों में जागरूकता की कमी समेत तमाम कारण हैं। यहीं वजह है कि इंजीनियर जोड़े ने अपने शादी समारोह को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का जरिया बनाने का भी संकल्प लिया है। 150 बैग मंगाए गए हैं। जिसमें एक तरफ ‘से नो टू पॉलीथिन’ तो दूसरी तरफ इंजीनियर जोड़े का नाम स्निग्धा WEDS रोहित लिखा हुआ है। बेटी व दामाद की सहमति और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देने के लिए परिवार ने यह पहल की है।

पॉलीशीट निवासी स्निग्धा भट्ट ने भीमताल से पढ़ाई की। वह बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर चुकी है। भीमताल से बीटेक करने के बाद सबसे पहले उनकी नौकरी हैदराबाद में लगी। इसके बाद वह बैंगलोर चले गई। पिता विनोद भट्ट के मुताबिक कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई के दौरान स्निग्धा ने हर सेमेस्टर में टॉप किया। नैनीताल निवासी रोहित भट्ट स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे। बिरला कॉलेज से बीसीए व एमसीए की डिग्री लेने के बाद उन्हें अमेरिका में जॉब का ऑफर मिला। पिता महेश चंद्र ने बताया कि पांच साल से रोहित अमेरिका में ही नौकरी कर रहे हैं।

To Top