Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पुलिस दमदार एक्शन मोड में,मंडी में स्मैक और काठगोदाम में चरस पकड़ी


हल्द्वानी पुलिस दमदार एक्शन मोड में,मंडी में स्मैक और काठगोदाम में चरस पकड़ी

हल्द्वानीः शहर की पुलिस का एक्शन मोड जारी है। शहर में चल रहे नशे के मायाजाल को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। एक बार फिर हल्द्वानी पुलिस ने नशे के सौदागरों को पकड़ा है। मंडी चौकी पुलिस ने मोतीनगर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार को स्मैक के साथ बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से 9.21 ग्राम स्मैक बरामद की है। वहीं काठगोदाम पुलिस ने कास्मेटिक दुकान की आड़ में चरस बेच रहे एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने सुल्ताननगरी गौलापार नर्सरी गेट के पास चरच बेचते हुए भगवान आर्य निवासी गौलापार सुल्ताननगरी को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया की वो कास्मेटिक का सामान बेचता है। उसने बताया कि ज्यादा पैसा कमाने के वजह से उसने चरस बेचना शुरू किया था।

Join-WhatsApp-Group

चौकी प्रभारी मुनौव्वर हुसैन का कहना है कि बाइक सवार एक युवक को रेलवे क्रासिंग पर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक साहू शनिबाजार रोड वार्ड 29 का रहने वाला है। और उसके खिलाफ धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

To Top