हल्द्वानी: शहर के कोरोना सेंटर बनभूलपुरा ( लाइन नंबर 8) में कोरोना वॉरियर्स को विरोध का सामना करना पड़ा है।डॉक्टरों की टीम पुलिस सुरक्षा में यहां के लोगों का परीक्षण करने के लिए गई थी तो वहां लोग अपने घर से बाहर निकल आए और विरोध करने लगे। उन्होंने किसी को भी मोहल्ले के अंदर आने से मना कर दिया। इस घटना के वक्त मुख्य मार्ग पर हजारों लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि इमाम को क्वारंटीन करने पर ये विरोध शुरू हुआ। कोरोना वॉरियर्स के साथ टीम से अभद्रता की गई। कुछ पुलिसकर्मियों का कहना था कि पथराव भी किया गया लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इसके बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। प्रशासनिक अफसर वहां के लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि यह प्रयास सफल नहीं हुआ तो सख्ती भी बरतने की पूरी तैयारी है।
बता दें कि नैनीताल की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी (करीब डेढ लाख लोग) बनभूलपुरा में रहती है । इस क्षेत्र में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित लोग जमाती हैं । प्रशासन ने इस इलाके को आठ अप्रैल को सील कर दिया था । उसके बाद से डॉक्टरों की टीम पुलिस सुरक्षा में यहां के लोगों का परीक्षण कर रही है। अभी तक इस क्षेत्र से सहयोग की घटनाएं सामने आ रही थी लेकिन आज जो भी हुआ उसने एक गलत संदेश दिया है। कोरोना वॉरियर्स अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस धरती को बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग समझने को तैयार नहीं हैं।
बता दें कि राज्य में कुछ कोरोनावायरस के कुल 35 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 18 और नैनीताल से 8 हैं। पिछले तीन दिन से राज्य में कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है। देहरादून के बाद जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। अब पूरे इलाके में एक भी दुकान नहीं खुल रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में पीएसी की दो कंपनी तैनात हैं।