हल्द्वानी: लापरवाही की कोई सीमा नहीं होती। लापरवाही कब भयानक अपराध का रूप ले ले, पता नहीं चलता। हल्द्वानी से कोरोना महामारी के सबंध में एक स्वच्छक द्वारा की गई बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के एक स्वच्छक ने कोरोना सैंपलिंग वेस्ट समेत ढेर सारा बायोमेडिक वेस्ट कबाड़ में बेच दिया। मामले ने खासा तूल पकड़ ली है।
गौजाजाली, उत्तर निवासी शाहिद खान पुत्र हामिद की बनभूलपुरा क्षेत्र में वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ की दुकान है। पुलिस को जानकारी मिली की कबाड़ की इस दुकान पर कोरोना सैंपलिंग वेस्ट पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस भी हैरत में आ गई और लोग बाग भी।
थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने जानकारी दी कि बनभूलपुरा निवासी कबाड़ी के पास से भारी मात्रा में बायो वेस्ट मिला है। जिसमें ग्लूकोज की खाली बोतलें, कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, सिरिंज, सुइयां आदि शामिल हैं। मामले की छानबीन कर रहे उपनिरीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि मौके पर निरीक्षण किया जा रहा है।
दुकानदार शाहिद खान ने बताया कि एक अस्पताल का स्वच्छक खुद यह सारा सामान लेकर दुकान पर आया था। तभी उसने यह सब खरीदा। उधर, पुलिस का मानना है कि अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच होने के बाद ही पूरा सच सामने आएगा। बता दें कि मामले की विवेचना की जा रही है। एसओ बनभूलपुरा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए लेकिन ठीक होने वाले बढ़ा रहे हैं हौसला
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: जिले में Curfew 10 मई तक जारी रहेगा, डीएम ने इन सेवाओं में दी है छूट
यह भी पढ़ें: खबरदार, अब नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन वज्रपात करेगा जिले से नशे का खात्मा
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भालू ने बेटे पर किया हमला तो पिता ने जान पर खेलकर बचाया, दोनों हुए घायल
यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट, दूसरे अस्पतालों की भी करेगा मदद