Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी MBPG कॉलेज की छात्रा का अनुरोध, 20 मिनट के लिए खुला अंतरराष्ट्रीय झूलापुल


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई है। नैनीताल और हल्द्वानी कैंपस में पढ़ने वाले विद्यार्थी विभिन्न स्थानों से परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो दूसरे देश यानी नेपाल के निवासी हैं और परीक्षा के लिए भारत आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। नेपाल निवासी छात्रा ने परीक्षा देने के लिए अनुरोध किया था कि कुछ देर के लिए अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोला जाए ताकि वह परीक्षा। यह छात्रा हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में है। परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने 20 मिनट के लिए अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोला था।पुल खुलने पर भारत से 36 लोग नेपाल गए तो नेपाल से 34 लोग भारत आए। 

संजू ने शादी के दबाव से तंग आकर घर छोड़ा, अब बनी PCS अधिकारी, अगला लक्ष्य IAS

कोविड सेंटर से भाग निकला कोरोना मरीज,खिड़की से कूदकर लगाई दौड़

खबर के मुताबिक ग्राम प्रधान ज्योति पांगू धारचूला प्रेमा देवी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि नेपाल में निवास करने वाली एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में बीकाॅम प्रथम वर्ष मेंं पढऩे वाली प्रतिभा को शुक्रवार को परीक्षा देनी हैं। भारत आने के लिए पुल खोलने का अनुरोध किया । उनके अनुरोध पर डीएम डॉ. वीके जोगदंडे और मंडलायुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी धारचूला, गृह मंत्रालय से फोन पर बात कर सुबह साढ़े दस बजे पुल खोलने का फैसला लिया गया। सुबह खुलने वाला पुल कुछ कारणों के चलते दिन में खुला । 11वीं वाह्रिनी एसएसबी के निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि दोनों देशों के प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद उन्हें पुल खोलने का निर्देश मिला। इस निर्देश पर बीस मिनट के लिए पुल खोला गया।

Join-WhatsApp-Group

करोड़ो के घाटे और देनदारी से उभरने के लिए उत्तराखंड परिवहन का बड़ा कदम!

To Top