नैनीताल: डीएम सविन बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमर्ग संख्या-87 विस्तार (नया 109) के किमी 2 में वीरभट्टी नामक स्थान पर निर्माणाधीन पुल के एबटमेंट का कास्टिंग कार्य किया जायेगा। एबटमेंट के कास्टिंग कार्य को एक दिन में पूरा करने के लिए अधिक मात्रा में श्रमिक एवं मशीनरी का प्रयोग किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एबटमेंट की कास्टिंग कार्य को सुचारू रूप से कराने के लिए ज्योलीकोट-भवाली मार्ग 28 जून प्रातः 4 बजे से 29 जून की प्रातः 4 बजे तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में यातायात को वाया भीमताल एवं वाया नैनीताल से संचालित किया जायेगा।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोनिवि हल्द्वानी के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित होकर यात्रियों का मार्ग निर्देशन करें।
डीएम बंसल ने अधिशासी अभियंता को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कार्य सम्पादित कराने, प्रतिबन्धित अवधि में मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड (रेडियम युक्त) पर्याप्त संकेतक रानीबाग, भवाली एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर स्थापित करने, मार्ग में कार्य करते समय समस्त सुरक्षा मानको का ध्यान रखा जाये, सुरक्षा मानको में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।