Nainital-Haldwani News

राजस्थान कोटा में लॉकडाउन के बाद फंसे 220 बच्चे हल्द्वानी पहुंचे


हल्द्वानी: आज उन अभिभावकों ने सांस ली होगी जिनके बच्चे दूसरे राज्यों में लॉकडाउन के बाद फंस गए थे। कोटा राजस्थान से करीब 220 बच्चे हल्द्वानी पहुंचे हैं। उनका राजस्थान में भी हेल्थ चैकअप किया गया था। फिलहाल वो एक निजी मैरेज हॉल में रुके हैं, जहां पर उनका हेल्थ चैकअप चल रहा है। उसके बाद ही उन्हें घर (कुमाऊं जिला) भेजा जाएगा। बच्चों को घर वापस लाने के लिए करीब 20 बसें चलाई गई। यह बसे उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश दोनों की थी। इनमें 400 से ज्यादा बच्चों को राज्य में वापस लाया गया है।

खबर की मानें तो बच्चे अगर स्वस्थ्य पाए जाते हैं तो उन्हें अपने निवास जिले भेज दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से उन्हें सुरक्षा के नियनों का पालन करने को कहा गया है। उन्हें घर जाकर 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने को कहा गया था। प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है। बता दें कि यह सभी बच्चे कोटा में अलग-अलग संस्थान पर पढ़ाई कर रहे थे।

राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड में अब तक 46 मामले सामेन आ गए है। सबसे ज्यादा 26 मामले देहरादून से सामने आए हैं। देहरादून को पहले ही रेड जोन घोषित किया गया है। वहीं नैनीताल जिले में 9 केस आए हैं और यह भी रेड जोन की लिस्ट में शामिल हैं।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,656 हो गई है, जिसमें 14,255 सक्रिय हैं, 2842 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 559 लोगों की मौत हो गई है।

To Top