Nainital-Haldwani News

कोरोना वायरस अपडेट: नैनीताल जिले में 65 प्रतिशत से ज्यादा हुए रिकवर


सोमवार शाम जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 37 नए मामले सामने आए और 62 मरीज ठीक होकर घर लौटे। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 3161 हो गया है, इसमें से 2586 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। अब उत्तराखंड में 505 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 80.80 प्रतिशत है। राहत की बात ये भी है कि टिहरी और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना फ्री हो गया है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार टिहरी में 418 मरीज और रुद्रप्रयाग में 65 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया। प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में वर्तमान में एक भी सक्रिय मामला नहीं है। दोनों जिलों में सभी संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। अन्य जिलों में भी काफी कम सक्रिय मामले हैं। प्रदेश के लिए कोरोना से जंग में यह सकारात्मक संकेत हैं। सोमवार को ऊधमसिंह नगर में 20,हरिद्वार में 5, नैनीताल 4,देहरादून 4, अल्मोड़ा 3 और पौड़ी में एक मामला सामने आया।

नैनीताल जिसे के आंकड़ों पर नजर

प्रवासियों के आगमन के साथ जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन जिला प्रशासन समझदारी से रणनीति बनाई और 65 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। नैनीताल जिले में अब तक 541 केस सामने आए हैं, 358 मरीज ठीक हुए हैं और 179 एक्टिव केस हैं। जिले में तीन लोगों की मौत हुई और एक कोरोना मरीज दूसरे राज्य चला गया है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले

  • अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 196
  • बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
  • चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
  • चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 59
  • देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 758
  • हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 324
  • नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 541
  • पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 147
  • पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 67
  • रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
  • टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 420
  • उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 330
  • उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 84
To Top