हल्द्वानी: पुलिस ने स्मैक के तीन कारोबारियों समेत चार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 17.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। तस्करी में लिप्त कार भी सीज कर ली गई है। बताया जाता है कि वे स्कूली बच्चों को स्मैक बेचते हैं। कोतवाली पुलिस इन दिनों शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में पुलिस ने हरेन्द्र बिष्ट उर्फ बक्कर पुत्र कान्हा निवासी लामाचौड़ खास को तब गिरफ्तार किया जब वह चारधाम मंदिर के आगे गुनीपुर जीवानंद की निर्माणाधीन कालोनी 40 फुटिया के पास स्मैक बेचने को खड़ा था।
पुलिस को देखकर वह झाड़ियों में छिप गया। पुलिस ने उसे खोजकर धर दबोचा। उसके कब्जे से 3.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह बहेड़ी के रिजवान से स्मैक लाता है और पीने का आदी हैं। पुलिस ने सुमित बिष्ट उर्फ दीपक पुत्र सुरेन्द्र सिंह निासी सावित्री कालोनी जेल रोड, पृथ्वीराज थापा उर्फ पप्पू हड्डी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सदभावना बिहार, पीलीकोठी मुखानी व धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र मुन्नालाल निवासी पंचशील कालोनी फेस—1 मुखानी को आल्टो कार संख्या यूके04टीए/6980 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डेय नवाड़ आनंदपुर को जा रहे थे। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी को रोककर उतरने को कहा तो वे हाथों से कुछ फेंकने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर सुमित के कब्जे से 4.8 ग्राम, पृथ्वीराज से 4.7 ग्राम व धर्मेन्द्र से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे समीर से स्मैक लेते हैं व स्कूली बच्चों को बेचते हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया। उन्हें पकड़ने वालों में चौकी प्रभारी लामाचौड़ महेश जोशी, आरटीओ चौकी प्रभारी संजय बृजवाल, मुखानी के नंदन सिंह रावत, हेड कांस्टेबल हरप्रीत सिंह, राजेश कुमार, कांस्टेबल हरीश रावत, विजय भारद्वाज, प्रदीप पिलख्वाल, एसओजी के जितेन्द्र कुमार, कुंदन कठायत, त्रिलोक सिंह, गुणवंत सिंह शामिल थे।